मैदान गीला होने की वजह से...तिलक वर्मा ने टीम इंडिया को मिली हार का बताया बड़ा कारण

South Africa v India - 2nd T20I
South Africa v India - 2nd T20I

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम को मिली इस हार के पीछे बड़ी वजह बताई है। तिलक वर्मा के मुताबिक बारिश होने के बाद गेंद काफी गीली हो गई थी और इसी वजह से गेंदबाजों के लिए उसे ग्रिप करना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था।

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। बारिश की वजह से 3 गेंद नहीं डाली जा सकी। डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टार्गेट मिला और इस टार्गेट को उन्होंने 13.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बारिश के बाद बल्लेबाजी आसान हो गई थी - तिलक वर्मा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि पावरप्ले में हमने थोड़े ज्यादा रन दे दिए लेकिन उसके बाद हमने जबरदस्त तरीके से वापसी की। हालांकि गेंद गीली होने की वजह से सही तरह से ग्रिप नहीं हो पा रही थी, जितना हमने सोचा था। हमने वास्तव में बल्लेबाजी अच्छी की थी। साउथ अफ्रीका में खेलना हमेशा ही काफी शानदार होता है। हम सभी इन कंडीशंस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वास्तव में हमने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे लेकिन मैंने, सूर्या ने और उसके बाद रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बैटिंग की। हमने जब बल्लेबाजी की थी तो विकेट थोड़ा स्लो था और गेंद ग्रिप भी हो रही थी। एडेन मार्करम और तबरेज शम्सी ने साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now