(ऋषभ पन्त सबसे खराब हैं जो हर बार कैच छोड़ रहे हैं, पुजारा को कैच लेने देना चाहिए था)
(पन्त ने सीरीज जीतने वाला कैच छोड़ दिया है)
(दक्षिण अफ्रीका के लिए दिन का अच्छा अंत! यह एक कठिन पिच रही है लेकिन उन्हें सिर्फ एक विकेट गंवाकर खुशी होगी! पंत ने पीटरसन का मौका गंवाया और सिराज की चोट भारत के लिए चिंताजनक हो सकती है)
(ऋषभ पन्त बीच में कूदकर खुद को स्पाइडरमैन समझ रहे थे और कैच छोड़ दिया)
(क्या पन्त ने मैच छोड़ दिया?)
(न्यूजीलैंड में युवाओं के साथ बांग्लादेश की टीम भारत से बेहतर कर रही है, भारत अब भी पुजारा और रहाणे जैसे पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा करता है और उनके साथ खराब क्रिकेटर पन्त भी है)
(पुजारा के पास योगदान के लिए मौका था जिसे पन्त दूर ले गए)
जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत के 202 रनों के जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम (7) का विकेट गंवाया। वह शमी का शिकार बने। इसके बाद डीन एल्गर और पीटरसन ने विकेट नहीं गिरने दिया और स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 35 रन रहा। ऋषभ पन्त ने इस दौरान कीगन पीटरसन का कैच छोड़ दिया था जिसको लेकर फैन्स खासे नाराज नज़र आए।