जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

South Africa v India - First Test
South Africa v India - First Test

सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नजर आ रही है। पांचवें दिन के खेल में अगर बारिश नहीं होती है, तो टीम इंडिया की जीत के पूरे आसार है। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी स्थिति खराब कही जा सकती है। डीन एल्गर ने एक छोर पर खड़े होकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अंतिम सेशन में रैसी वैन डर डुसेन और केशव महाराज को आउट किया। उनके स्पैल को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय खजाना है)

(महाराज जानते थे कि वह बुमराह से नहीं बचेंगे इसलिए लाईट के बारे में रोना, तुरंत सूरज फिर से प्रकट हुआ और ऐसा ही बुमराह ने अपनी यॉर्कर के साथ किया)

(इससे दिखता है कि क्यों वह इस काम में बेस्ट हैं)

(जसप्रीत बुमराह महानतम भारतीय तेज गेंदबाज)

(अगर जसप्रीत बुमराह एक वैज्ञानिक होते तो उन्होंने ब्रह्मांड की उत्पत्ति और भविष्य को यह सोचकर सुलझा लिया होता कि वह कितनी आसानी से बल्लेबाजों को सेटअप करते हैं.. कमिंस और अश्विन के साथ मेरा पसंदीदा क्रिकेटर)

(और बुमराह की वह गेंद)

(लॉर्ड्स में ओली रॉबिन्सन और सेंचुरियन में केशव महाराज, बुमराह का सेटअप उत्कृष्ट रहा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma