विराट कोहली के फिर से फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली इस बार भी पुरानी गलती दोहरा बैठे
विराट कोहली इस बार भी पुरानी गलती दोहरा बैठे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी खेलते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। विराट कोहली इस बार भी शुरुआत अच्छी करने में सफल रहे लेकिन बाद में इसे आगे तक लेकर नहीं जा पाए। अहम बात यह रही कि कोहली इस बार भी ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ले का किनारा लगा बैठे और विकेट के पीछे आउट हो गए। विराट कोहली के इस तरह से आउट होने के बाद सोशल मीडिया में जमकर बवाल हुआ है और उनका मजाक भी बनाया जा रहा है।

(अपने आउट को देखकर विराट कोहली खुश नहीं हैं)

(विराट कोहली और ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद की लव स्टोरी)

(विराट कोहली को क्या हो गया है? हम उनका शतक देखने के लिए बैचेन हैं)

(बल्लेबाजी के लिए जाने वाले विराट कोहली अब पवेलियन को जाने वाले कोहली हो गए हैं)

(विराट कोहली थाला से कौशल सीखो और एक ही तरीके से बार-बार आउट मत होना)

(कोई रन नहीं बना रहे, विकेट गंवा रहे और समय भी बर्बाद कर रहे, विज्ञापन मास्टर अन्ना)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment