न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ चयन, एबी डीविलियर्स चोट के कारण बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम का चयन हो गया है। चोट के कारण कप्तान एबी डीविलियर्स और तेज़ गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। डीविलियर्स की जगह फाफ डू प्लेसी कप्तान की जिम्मेदारी निभाएँगे। कैरीबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राईडेंट्स की तरफ से खेलते हुए डी विलियर्स को चोट लगी थी और उन्हें वापस लौटना पड़ा था। गौरतलब है कि डी विलियर्स को पहली बार चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा है। इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बेटे के जन्म के कारण वो नहीं खेले थे और उससे पहले उनके नाम लगातार 98 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। चोटिल होने के कारण लगातार टीम से बाहर चल रहे डेल स्टेन और वर्नन फिलैंडर की भी टीम में वापसी हुई है। वेन पारनेल को दो सालों के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इनका साथ देने के लिए कगिसो रबाडा और काइल एबोट मौजूद होंगे। बल्लेबाजी में डू प्लेसी के अलावा हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, जेपी डुमिनी, डीन एल्गर, स्टियान वान ज़िल और स्टीफन कुक मौजूद हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक के पास होगी। ऑल राउंडर के रूप में डुमिनी के अलावा क्रिस मौरिस को जगह दी गई है। डेन पाईट स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अगस्त से डरबन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 अगस्त से सेंचूरियन में खेला जाएगा।