दक्षिण अफ्रीका में पहले ICC Women's U19 T20 World Cup की शुरुआत 14 जनवरी से होगी और पहले दिन ग्रुप डी में भारतीय टीम का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 14 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जाएगा और इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।
वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों ने दो-दो वॉर्म-अप मैच खेले। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उन्हें हराकर बड़ा उलटफेर किया। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत करना चाहेंगी।
SA-WU19 vs IN-WU19 के बीच ICC Women's U19 T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
South Africa Women U19
ओलूहले सियो (कप्तान), कराबो मेसो, सिमोन लॉरेंस, एलांड्री रेंसबर्ग, जेना इवांस, अयांडा एचलूबी, कायला रेनेक, मियाने स्मिट, सेश्नी नायडू, जेम्मा बोथा, मोनालिसा लेगोडी
India Women U19
शैफाली वर्मा (कप्तान), ऋचा घोष, ऋषिता बासु, सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, श्वेता सेहरावत, हर्ली गाला, सोनिया मेंढ़िया, अर्चना देवी, सोनम यादव, पार्श्वि चोपड़ा
मैच डिटेल
मैच - South Africa Women U19 vs India Women U19, ICC Women's U19 T20 World Cup
तारीख - 14 जनवरी 2023, 5.15 PM IST
स्थान - Willowmoore Park, Benoni
पिच रिपोर्ट
Willowmoore Park में दोनों टीमों के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहला मैच होने की वजह से पहले खेलने वाली टीम 120 से ऊपर का स्कोर बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकती है।
SA-WU19 vs IN-WU19 के बीच ICC Women's U19 T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, ओलूहले सियो, एलांड्री रेंसबर्ग, शैफाली वर्मा, सोनिया मेंढ़िया, अयांडा एचलूबी, अर्चना देवी, सोनम यादव, सेश्नी नायडू
कप्तान - शैफाली वर्मा, उपकप्तान - अयांडा एचलूबी
Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, ओलूहले सियो, शैफाली वर्मा, सोनिया मेंढ़िया, कायला रेनेक, अयांडा एचलूबी, अर्चना देवी, जेम्मा बोथा, सेश्नी नायडू
कप्तान - ऋचा घोष, उपकप्तान - ओलूहले सियो