Dinesh Karthik Team Won Match In SA20 : साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक की पार्ल रॉयल्स ने एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं दिन के दूसरे मैच में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केपटाउन को हरा दिया।
अगर हम पहले मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान एडेन मार्करम ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 82 रन बनाए। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। हालांकि पार्ल रॉयल्स ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 51 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वो महज 3 रन से अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। जो रूट ने उनका अच्छा साथ दिया और 44 गेंद पर 62 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया।
फाफ डू प्लेसी की टीम ने MI को हराया
दिन के दूसरे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। इसके जवाब में जब जोबर्ग सुपर किंग्स का स्कोर 11.3 ओवर में 82/3 था, तभी बारिश आ गई और आगे मैच नहीं हो पाया। ऐसे में डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से सुपर किंग्स को विजेता घोषित किया गया। सुपर किंग्स के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 23 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
आपको बता दें कि पॉइंट्स टेबल में इस वक्त एमआई केपटाउन की टीम पहले पायदान पर है और पार्ल रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है। सबसे आखिर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम है।