साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार शतक लगाने के बाद डरबन सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये उनका पसंदीदा ग्राउंड है और बल्लेबाजी के लिए इस मुकाबले में पिच भी काफी अच्छी थी। क्लासेन के मुताबिक वो यहां पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और इसी वजह से परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता है।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 28वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 151 रनों से बुरी तरह रौंद दिया। पहले खेलते हुए डरबन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार शतक लगाया। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाकर ही सिमट गई। इस जीत के बाद डरबन ने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
मिडिल ऑर्डर में आकर हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 44 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली। मैथ्यू ब्रीट्जके ने भी 21 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया।
ये मेरा पसंदीदा ग्राउंड है - हेनरिक क्लासेन
मैच के बाद हेनरिक क्लासेन ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक बल्लेबाजी के लिए ये पिच सबसे अच्छी है। क्लासेन ने कहा,
क्रिकेट खेलने के लिए ये मेरी पसंदीदा जगह है और मैं काफी खुश हूं कि यहां पर इतना अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। सलामी बल्लेबाजों ने कहा कि विकेट अच्छी है। मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेला है और इस पारी के दौरान अच्छे शॉट्स खेले। जब एक बार आप इस मैदान में सेट हो जाते हैं तो फिर बैटिंग के लिए ये बेहतरीन पिचों में से एक है।