अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) इस वक्त साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने इस नए टी20 लीग की काफी तारीफ की है। राशिद खान के मुताबिक जिस तरह से साउथ अफ्रीका लीग का पहला सीजन अभी तक रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले सालों में ये लीग आईपीएल के टक्कर की बन सकती है।
साउथ अफ्रीका लीग की शुरूआत इसी साल हुई है। इस टूर्नामेंट में जितनी भी टीमें हैं उनके मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर ही हैं और नाम भी आईपीएल के तर्ज पर ही है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम हिस्सा ले रही है। सभी टीमों के नाम भी आईपील की टीमों की ही तरह हैं। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका में लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और मैदान खचाखच भरा रहता है।
अगले 3-4 साल में काफी पॉपुलर हो जाएगी ये लीग - राशिद खान
राशिद खान टूर्नामेंट में एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने इस लीग की काफी तारीफ की। जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से आईपीएल के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा कंपटीशन होने वाला है। अगले 3-4 साल में ये अलग ही लेवल पर पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि राशिद खान की अगुवाई में एमआई केपटाउन का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। सोमवार को खेले गए मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केपटाउन को 76 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए, जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 17.5 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई।