साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA0) में डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए सीधे तौर पर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। डी कॉक के मुताबिक इस पिच पर स्विंग थी लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए था।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 15वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 80 रन पर ही सिमट गई। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 7.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। सेनुरन मुथुसैमी को उनकी जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्विंटन डी कॉक ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार
क्विंटन डी कॉक के मुताबिक बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से नहीं खेला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमने काफी खराब बल्लेबाजी की। उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी भी की लेकिन हमने काफी खराब खेला। हमें पता था कि इस पिच पर थोड़ा स्विंग और बाउंस मिलेगा लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं थे। ये हमारे लिए एक खराब दिन था। हालांकि हमें अब इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।
आपको बता दें कि डरबन सुपर जायंट्स की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। प्रिटोरिया की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सेनुरन मुथुसैमी ने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।