सनराइज़र्स के खिलाफ सुपर जायंट्स की करारी हार, प्रमुख गेंदबाज ने चटकाए 6 विकेट 

रुलोफ़ वैन डर मर्व ने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया
रुलोफ़ वैन डर मर्व ने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 19वें मुकाबले में में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 124 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए सनराइज़र्स की टीम ने 20 ओवर में 210/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में डरबन की टीम 14.4 ओवर में ही 86 के स्कोर पर ढेर हो गई। सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के स्पिनर रुलोफ़ वैन डर मर्व को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप की शुरुआत जबरदस्त रही। एडम रॉसिंग्टन और जॉर्डन हेर्मन्न की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाज की और नौवें ओवर में ही स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। रॉसिंग्टन 30 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 70 रन बनाकर 101 के स्कोर पर रन आउट हुए। हेर्मन्न को कप्तान एडम मार्करम का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 169 तक पहुँचाया। 17वें ओवर में हेर्मन्न 59 रन बनाकर 169 के स्कोर पर आउट हुए। अंतिम ओवरों में मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजी से रन बटोरे और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। मार्करम 34 गेंदों में 44 और स्टब्स 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। डरबन सुपर जायंट्स के लिए एकमात्र विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिया।

रुलोफ़ वैन डर मर्व ने किया डरबन सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम को ढेर

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन की शुरुआत खराब रही और ओपनर मैथ्यू ब्रिट्ज़के 3 रन बनाकर 4 के स्कोर पर एडम मार्करम का शिकार बने। विआन मुल्डर ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन 15 गेंदों में 29 रन बनाकर चलते बने। हेनरिक क्लासेन 1 और कप्तान क्विंटन डी कॉक खाता भी नहीं खोल पाए। जेसन होल्डर भी 7 रन बनाकर चलते बने और इस तरह टीम ने 50 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 15वें ओवर में ऑलआउट हो गई। रुलोफ़ वैन डर मर्व ने चार ओवर में 20 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications