साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग (SA20) में लगातार मुकाबलों का दौर जारी है। खेल के तीसरे दिन प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। अपनी टीम को मिली इस बेहतरीन जीत को लेकर प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान वेन पर्नेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम ने भले ही जीत हासिल की है लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ की।
साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के तीसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 23 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी। फिल साल्ट को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद कप्तान वेन पर्नेल ने टीम को मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
यहां पर जीत हासिल करना काफी स्पेशल है। निश्चित रूप से निचले क्रम में हमारे पास कुछ अच्छे हिटर हैं। मेरे हिसाब से कॉन्फिडेंस का बहुत बड़ा रोल होता है। इसके बावजूद मुझे लगता है कि हम कई सारी चीजों में सुधार कर सकते हैं। एक बार जब प्लेयर्स को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा तब उनका बेस्ट निकलकर सामने आएगा।
वेन पर्नेल ने मुकाबले में किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
आपको बता दें कि वेन पर्नेल का खुद का परफॉर्मेंस इस मुकाबले में काफी अच्छा रहा। सबसे पहले उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 9 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए एक मेडन ओवर डालते हुए एक सफलता भी अपने नाम की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।