साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने शनिवार को एमआई केपटाउन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि केपटाउन की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 26वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को आखिरी ओवर तक चले मैच में रोमांचक तरीके से एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम 19.4 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। राइली रूसो को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे और जोशुआ लिटिल ने दो रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
हमें अपने मोमेंटम को बरकरार रखना होगा - वेन पार्नेल
टीम को मिली इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान वेन पार्नेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
टीम का पहला टार्गेट जीत हासिल करना था। जब 14 रन चाहिए थे तब ये चर्चा हुई कि क्या मुझे जाना चाहिए या इंतजार करना चाहिए। अर्ना के कैमियो ने काफी मदद की। मेरी इंजरी के बारे में अगर बात की जाए तो कल स्कैन होगा और उसके बाद पता चल पाएगा। पहले दिन से ही हमारा लक्ष्य हर एक गेम में जीत हासिल करना है। हम दो मैच हार गए, हमने क्वालीफाई किया लेकिन अभी भी दो अहम मुकाबले बचे हुए हैं और यहीं पर माइंडसेट का रोल होता है। सेमीफाइनल में जाते वक्त हमें मोमेंटम की जरूरत है। ये टीम कभी भी हार नहीं मानती है और दबाव में भी निखरकर सामने आती है। एक कप्तान के तौर पर इस चीज से काफी खुशी मिलती है।