बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर के रूप में सबा करीम को चुना

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को भारतीय क्रिकेट बोर्ड में क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर के पद के लिए चुन लिया गया है।बीसीसीआई ने इस खबर की सूचना एक बयान जारी करते हुए दी। क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर का पद पिछले 4 महीनो से खाली पड़ा था और इस पद के लिए सबा करीम का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ करीम ने एक बैठक में हिस्सा लिया। उसके बाद प्रबंधक समिति के मेंबर विनोद राय और डायना एडुल्जी ने इस पद के लिए उनका इंटरव्यू लिया। इससे पहले डॉ. एमवी श्रीधर ने बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर के रूप में कार्य किया था। बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि सबा करीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी क्रिकेट विभाग को वह सही दिशा में ले जाने की होगी, जिसमें ऑपरेशन से सम्बंधित कार्य, बजट, मैच खेलने के नियमों को निर्देश, मैदान व स्थान को लेकर और साथ ही घरेलू क्रिकेट जैसी जिम्मेदारी शामिल की गई है। सबा करीम का कार्य 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा और वह अपने कार्य की सभी रिपोर्ट्स बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी को पेश करेंगे। सबा की बोर्ड के प्रति एक और जिम्मेदारी यह होगी कि वह राहुल जोहरी के साथ मिलकर बीसीसीआई की बैठक में बोर्ड की आगामी रणनीतियों पर काम करेंगे। बीसीसीआई इस पद के लिए ऐसे अधिकारी को चयनित किया है, जिसने प्रथम श्रेणी में 120 और लिस्ट ए करियर में 124 खेले है। इसके साथ ही सबा करीम ने भारत के लिए 34 वनडे और 1 टेस्ट में भी शिरकत की है। सबा करीम को क्रिकेट अपनी आँख में चोट लगने के कारण छोड़ना पड़ा था। साल 2000 में एशिया कप के दौरान अनिल कुंबले की गेंद पर विकेटकीपिंग करते समय उनकी आँख पर चोट लग गई थी। क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद उन्होंने मैदान से बाहर क्रिकेट का अपना सफ़र जारी रखा। करीम ने बोर्ड के लिए चयनकर्ता के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें 2012 में ईस्ट जोन की तरफ से चयन समिति में शामिल किया गया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications