"रोहित शर्मा अभी भी भारत को वर्ल्ड कप दिला सकते हैं" - भारतीय कप्तान को लेकर आया पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान 

रोहित शर्मा लम्बे समय बाद T20I में कप्तानी करेंगे
रोहित शर्मा लम्बे समय बाद T20I में कप्तानी करेंगे

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ख़िताब जीतने से एक कदम से चूक गया। इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि रोहित में अभी भी वर्ल्ड कप दिलाने के लिए तीव्रता और आक्रामकता है।

लगभग एक साल से ज्यादा के समय के बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप खेला था और इसके बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही नजर आये थे। हालाँकि, अब वो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी संभालने को तैयार हैं।

जियो सिनेमा से बात करते हुए, सबा करीम ने कहा कि भारतीय कप्तान ने पिछले साल भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा दिखाई थी और वह शानदार फॉर्म में हैं। पूर्व विकेटकीपर के मुताबिक, रोहित को कप्तान और बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थिरता लाने के लिए वापस लाया गया है। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा के लिए यह शानदार दौर है। जिस तरह से उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया, वह भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। रोहित शानदार फॉर्म में हैं। उनकी फिटनेस ने भी उन्हें आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की है। यही कारण है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर रोहित को टीम की कप्तानी के लिए चुना है, ताकि एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में टीम में उस तरह की स्थिरता लाई जा सके। हाल ही में समाप्त हुए वनडे मैचों में उन्होंने जिस तरह से बात की। यह दिखाता है कि उनके पास अभी भी भारत को बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड कप जीत दिलाने के लिए तीव्रता और आक्रामकता है।

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम ने लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जीत दर्ज की। वहीं, रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को तेज शुरुआत दिलाने का जिम्मा उठाया था और कप्तान के तौर पर एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बने थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now