कंडीशंस को वो काफी अच्छी तरह से समझते हैं...रिंकू सिंह को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रिंकू सिंह (Photo Credit - KKR Twitter)
रिंकू सिंह (Photo Credit - KKR Twitter)

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कंडीशंस को काफी अच्छी तरह से भांप लेते हैं और उस हिसाब से ही बल्लेबाजी करते हैं। सबा करीम के मुताबिक आयरलैंड टूर पर भारतीय टीम की वो एक बेहतरीन खोज साबित हुए हैं।

रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्हें शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय लगा लेकिन इसके बाद आखिर के दो ओवरों में रिंकू ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए और यही वजह रही कि भारतीय टीम 185 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिंकू सिंह के अंदर गेम की काफी अच्छी समझ है - सबा करीम

आयरलैंड सीरीज खत्म होने के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने रिंकू सिंह को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

रिंकू सिंह का जो डोमेस्टिक क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रांजिशन हुआ है वो काफी जबरदस्त रहा है। मेरे लिए वो इस टूर की खोज साबित हुए हैं। कई सारी पॉजिटिव चीजें यहां पर हैं और सबसे बड़ा पॉजिटिव रिंकू सिंह की बल्लेबाजी है। जिस तरह से वो कंडीशंस को अच्छी तरह से भांप लेते हैं और इंटरनेशनल गेम की डिमांड को समझते हैं वो काबिलेतारीफ है।

आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने ये साबित कर दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो काफी धुआंधार बैटिंग कर सकते हैं। रिंकू सिंह ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जारी रखा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now