"भारत के लिए यह टूर्नामेंट बहुत दुखद रहा है", पूर्व क्रिकेटर की बड़ी प्रतिक्रिया 

भारतीय टीम आज आखिरी मैच खेलेगी
भारतीय टीम आज आखिरी मैच खेलेगी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सफर समाप्त होने की कगार पर है और टीम आज अपना आखिरी ग्रुप मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारत आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने इस टूर्नामेंट को भारत के लिए दुखद करार दिया है।

मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने अपने सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से की थी और इस मैच में टीम को 10 विकेट की करारी हार मिली थी। वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। हालांकि भारत ने अगले दो मैचों में बड़ी जीत हासिल की लेकिन शुरूआती दो मैचों में बड़ी हार की कीमत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होकर चुकानी पड़ी।

भारत के बाहर होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए करीम ने टीम के खराब प्रदर्शन पर खेद जताया। उन्होंने खेलनीती पॉडकास्ट पर कहा,

यह एक बहुत ही दुखद टूर्नामेंट रहा है, क्योंकि विश्व कप शुरू होने से पहले, सभी ने सोचा था कि भारत लंबे समय के बाद एक बड़ा दावेदार है। हमारे पास भी ऐसा सोचने के कारण थे। हमारे पास महान मैच विजेता और सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे अच्छे युवा खिलाड़ी थे। हमारे क्रिकेटर्स आईपीएल में यूएई में भी खेले थे। इन सब को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, इसलिए हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम आज अपना आखिरी मैच खेलेगी

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले इस मैच को लेकर काफी उत्साह था लेकिन अफगानिस्तान की हार के बाद इस मैच की अहमियत नहीं रह गयी। हालांकि भारत अपने पिछले दो मुकाबलों की तरह ही इस मैच में भी जबरदस्त जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का जीत के साथ समापन करना चाहेगा।

Quick Links