सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के मुताबिक सूर्यकुमार को लगातार रन बनाने ही होंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं हो सकता है कि आप एक पारी में रन बनाएं और उसके बाद अगली कई पारियों तक फ्लॉप रहें।
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने टी20 में शतक भी लगाया था और अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक उनका बल्ला खामोश ही रहा है। वो पहले दो वनडे मैचों में ज्यादा रन नहीं बना पाए। हालांकि तीसरे वनडे में वो जरूर एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, ताकि टी20 सीरीज से पहले कॉन्फिडेंस हासिल कर सकें।
सूर्यकुमार यादव को निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी - सबा करीम
सबा करीम के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास काफी टैलेंट है और इसका उन्हें पूरा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा 'मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम को लगातार मैच जिताएं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाया था लेकिन वनडे में कई बार मौका मिलने के बावजूद वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं चलता है। जब आपके पास इतना ज्यादा स्ट्रोक लगाने की क्षमता हो तो फिर आपको उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।'
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया तीसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी।