अब समय आ गया है कि शमी जैसे गेंदबाजों से आगे बढ़ा जाए और युवा बॉलर्स को मौका मिले, पूर्व खिलाड़ी का बयान 

Nitesh
मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं
मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मेन गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के जो प्रमुख गेंदबाज हैं वो बार-बार चोटिल हो रहे हैं और इसी वजह से अब समय आ गया है कि युवा गेंदबाजों को मौका दिया जाए और इन गेंदबाजों से आगे बढ़ा जाए।

मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें ब्रेक दिया गया था। उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन अब वो इस दौरे से भी बाहर हो गए हैं। शमी को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और टीम के लिए ये बड़ा झटका है। जसप्रीत बुमराह पहले से ही चोटिल चल रहे थे और अब शमी भी इंजरी का शिकार हो गए हैं।

युवा गेंदबाजों की फौज तैयार की जाए - सबा करीम

सबा करीम ने युवा तेज गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की बात कही है। उन्होंने इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा, 'भारत के लिए ये काफी चिंता का विषय है कि उनके मेन गेंदबाज लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं। मेरे हिसाब से अब समय आ गया है कि इन प्लेयर्स से आगे बढ़ा जाए और हमें युवा गेंदबाजों की फौज तैयार करने की जरूरत है।'

सबा करीम ने आगे कहा, 'हमें ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो पूरी तरह से फिट रहें और ज्यादा आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करें। आप चार या पांच युवा तेज गेंदबाजों का चयन कर लीजिए और उसके बाद ये फिर एनसीए, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का काम है कि उन्हें पूरी तरह से फिट रखा जाए और लगातार मॉनिटर किया जाए।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now