विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का चयन एशिया कप टीम में रिजर्व प्लेयर के तौर पर हुआ है। उन्हें मेन टीम में नहीं रखा गया है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन के लिए ये मुश्किलों का दौर चल रहा है लेकिन उन्हें ये फैसला करना होगा कि वो सिर्फ एक बैटर के तौर पर खेलना चाहते हैं या फिर विकेटकीपिंग भी साथ में करना चाहते हैं।
संजू सैमसन का परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा था। एक-दो पारियों के अलावा वो बाकी मैचों में नाकाम रहे थे। संजू सैमसन को लेकर कई बार फैंस को ये शिकायत रहती थी कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन को पूरे मौके मिले लेकिन किसी भी मौके का वो फायदा नहीं उठा पाए। शायद यही वजह है कि उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले हैं - सबा करीम
एशिया कप टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने के बाद संजू सैमसन के आगे के फ्यूचर को लेकर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पहले तो ये मानना पड़ेगा कि संजू सैमसन के लिए मुश्किल दौर चल रहा है। क्योंकि अब ऐसा लगता है कि पेकिंग ऑर्डर में पहले केएल राहुल हैं, इसके बाद इशान किशन और फिर उसके बाद संजू सैमसन का नंबर आता है। इसके अलावा ये देखना होगा कि संजू सैमसन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को किस तरह से आगे लेकर जाते हैं। क्या वो अपने आपको विकेटकीपर बैटर के तौर पर देखते हैं या फिर सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं। ये बात सबको पता है कि संजू सैमसन के पास काफी काबिलियत है। उनकी निरंतरता के ऊपर सवाल उठते रहे हैं और मेरा ये भी मानना है कि उनको लगातार मौके भी नहीं मिले हैं।