साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होकर बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने इसे इंडियन टीम के लिए एक बड़ा झटका बताया है।
रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
सबा करीम का मानना है कि रोहित शर्मा ने विदेशी दौरों पर अच्छा प्रदर्शन किया था और प्रोटियाज टीम के पेस अटैक का सामना करने के लिए भारत को उनकी जरूरत थी। उनके नहीं होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में स्थिरता लेकर आते हैं - सबा करीम
अपने यू-ट्यूब चैनल खेलनीति पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "रोहित शर्मा का टीम में ना होना भारत के लिए एक बड़ा सेटबैक है। वो टॉप ऑर्डर में स्थिरता लेकर आते हैं। जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने गेम को एडाप्ट किया है वो काफी शानदार है। खासकर इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी और क्रीज पर उन्होंने काफी ज्यादा समय बिताया था। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी काफी अच्छी है और इस तरह की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने आपको अपने सबसे अहम बल्लेबाज की जरूरत होती है। इसलिए उनका ना होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले एक हफ्ते से मुंबई में अभ्यास कर रहे रोहित शर्मा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई। थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेन्द्र के सामने बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को चोट लग गई। रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था।