"भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीतने की संभावना सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर निर्भर करती है" - दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान  

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर निर्भर करती है। भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन इस साल जबरदस्त रहा है और मौजूदा साल में वह छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका हालिया फॉर्म भी काफी जबरदस्त रहा है और लगातार तेजी जसे रन बनाने का काम कर रहे हैं।

सबा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में कामयाबी के दृष्टिकोण से भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की फॉर्म काफी अहम रहने वाली है।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

खैर, एक बात मैं कह सकता हूं कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना काफी हद तक सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर निर्भर करती है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वह इतनी मुश्किल स्थिति में खेलते हैं।

54 वर्षीय दिग्गज को लगता है कि सूर्यकुमार के पास गैप खोजने की क्षमता है, जो मध्य के ओवरों में काफी मुश्किल काम है। सबा ने कहा,

बीच के ओवरों में, टी 20 प्रारूप में, इतने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलना इतना आसान नहीं है, लेकिन सूर्यकुमार यादव के लिए अपने कौशल, अनुभव के कारण यह इतना आसान है और वह बहुत निपुण हैं। उनके पास सही क्षेत्रों में गैप खोजने की एक अलौकिक क्षमता है, कभी-कभी वह गेंदबाजी के साथ खिलवाड़ करते हैं और कई खाली क्षेत्र हैं जिनका वह इतनी आसानी से फायदा उठाने में सक्षम है। तो हां सूर्यकुमार यादव, मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और वर्ल्ड कप में भी इस फॉर्म को जारी रखें।

सूर्यकुमार यादव ने छोटे प्रारूप में खुद को किया है साबित

भारतीय टीम के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 प्रारूप में अपने खेल का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर वह टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में अपनी 22 गेंदों में 61 रनों की पारी के दौरान 1000 रन भी छोटे प्रारूप में पूरे किये। ऐसे करने वाले वह भारत के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment