श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बांग्लादेश की टीम में दूसरे टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज सब्बीर रहमान को टीम का हिस्सा बनाया गया है। सुन्जैमुल इस्लाम और रूबेल होसैन को टीम से बाहर कर दिया गया है। दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम को शाकिब अल हसन की सेवाएँ नहीं मिल पाएगी। दूसरा टेस्ट 8 फरवरी से खेला जाएगा। शाकिब अल हसन को अंगुली में चोट लगी है और वे अभी इससे ठीक नहीं हो पाए हैं। हाल ही समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज में उन्हें यह चोट लगी थी। रूबेल चटगांव टेस्ट में नहीं खेले थे, वहीँ सुन्जैमुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 153 रन देकर मात्र एक विकेट चटकाया। सब्बीर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2017 में टेस्ट खेला था उसके बाद अब उनकी टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका में उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिल पाई थी। शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में महमुदुल्लाह बांग्लादेश के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा शाकिब की जगह टीम में अतिरिक्त स्पिनर या बल्लेबाज खिलाने का विकल्प उनके लिए खुला रहेगा। दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम इमरुल कायेस, मोनिमुल हक, मोसद्दिक होसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, कमरुल इस्लाम, मेहदी हसन, नईम हसन, तनबीर हैदर, अब्दुर रज्जाक, सब्बीर रहमान।