बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज सब्बीर रहमान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बर्खास्त कर दिया है और साथ ही उनपर 25 हजार डॉलर का जुर्माना और 6 महीने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने पर प्रतिबन्ध भी लगाया है। यह सभी सजा उन्हें प्रथम श्रेणी मैच खेलने के दौरान एक अज्ञात दर्शक के साथ मैदान पर बदसलूकी करने के लिए दी गई है। इस तरह की सजा पाने वाले सब्बीर पहले बांग्लादेशी ख़िलाड़ी बने। सब्बीर रहमान बीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड 'बी' के ख़िलाड़ी हैं। उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट जरिए साल 2017 में 30 हज़ार डॉलर की राशी प्राप्त हुई है। रहमान को इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2016 में अनुशासन का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था, जिसके चलते उन्होंने उस समय 16 हज़ार डॉलर का जुर्माना भरा था लेकिन उन्हें इस बार 25 हज़ार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा। अनुशाशित समिति के वाईस चेयरमैन शेख सोहेल ने सुनवाई के बाद सब्बीर रहमान को लेकर कहा कि सब्बीर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगी है लेकिन हमने उनको पुरानी गलतियों से सबक न लेते हुए उनपर जुर्माना और प्रतिबन्ध लगाया है। राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा और यह उनके लिए आखिरी चेतावनी होगी। अगर उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटना को फिर से अंजाम दिया, तो उन्हें आजीवन प्रतिबन्ध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल 21 दिसंबर को बांग्लादेश में खेली गई राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के दौरान हुए राजशाही डिविजन और ढाका मेट्रोपोलिस के बीच हुए मैच का यह पूरा मामला है। सब्बीर इस मैच के दौरान मैदान पर एक दर्शक के साथ गलत तरीके से पेश आये और साथ ही उन्होंने मैच रेफरी के साथ भी बदतमीजी की। इसलिए उन्हें इस मामले को लेकर जांच के लिए जल्द ही बुलाया गया। इस मामले के जांच के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हस्सन ने सजा सुनाते हुए कहा कि हम सब्बीर पर जो भी चार्ज लगा रहे हैं, वह बिलकुल सही है। इन सजा पर सब्बीर ने भी अपनी निजी अनुमति दे दी है और हम इस मामले को लेकर आगे भी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की एक बैठक का आयोजन करेंगे।