बांग्लादेश टीम के युवा बल्लेबाज शब्बीर रहमान एक बार फिर गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। 25 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के बाद शब्बीर रहमान ने सोशल मीडिया पर दो फैंस को धमकी दी थी। अब बांग्लादेश किकेट बोर्ड इस मामले की जांच करेगी और शब्बीर रहमान के ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दिन चौधरी ने कहा, "इस मामले में जांच कदम होने के बाद बोर्ड सख्त कदम उठाएगा। नेशनल खिलाड़ियों को यह बताया जा चुका है कि सोशल मीडिया पर फैंस से किस तरह का बर्ताव किया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।" ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार रहमान ने फैंस को गलत मैसेज भेजे, बल्कि नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। एक फैन ने शब्बीर रहमान की खराब फॉर्म को लेकर पोस्ट किया, जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ। शब्बीर ने पहले दो मैचों में सिर्फ 15 रन ही बनाए थे। हालांकि Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे मामले से सार्वजनिक होने के बाद शब्बीर रहमान के निजी अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। इससे पहले भी शब्बीर विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में घरेलू फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक बच्चे के साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद उनको सालाना अनुबंध के करार से भी हटा किया गया था और उनके ऊपर 25000 $ का जुर्माना लगा था और साल 2016 में हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी शब्बीर भी अनुशास्तमक कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद उनके ऊपर 15000$ का जुर्माना लगा था। इस साल भी वो देहरादून में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान अपने रूममेट मेहदी हसन के साथ भिड़ गए थे, जिसके बाद उनके ऊपर 6 मैचों का बैन लगने वाला था, लेकिन कप्तान मशरफे मर्तजा के बीच-बचाव करने के बाद मामले को खत्म किया।