बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सब्बीर रहमान पर एक बार फिर से लंबा बैन लग सकता है। शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुशासन समिति के सामने उन्हें सुनवाई के लिए पेश होना है। पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के बाद सब्बीर रहमान ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बांग्लादेश के फैंस को भला-बुरा कहा था। इसको लेकर वो मुश्किल में पड़ सकते हैं। 2014 में डेब्यू के बाद पहली बार सब्बीर रहमान को एकदिवसीय टीम से बाहर किया गया है। इससे पहले भी उन पर एक दर्शक के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। जिसकी वजह से उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त हो गया था और उन पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा जनवरी में 6 महीने तक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी उन्हें अनुशासन के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। इसी वजह से सब्बीर रहमान काफी समय से बीसीबी के रडार पर चल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि सब्बीर को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिलेगा, लेकिन बार-बार वही गलतियां करने पर सजा में कोताही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति सब्बीर के मामले की सुनवाई करेगी, जिसके बाद हम कोई फैसला लेंगे। उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, ताकि सुनवाई में कोई दिक्कत ना हो। सबको अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए। हम मामले पर उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम देखते हैं कि हमारी सजा का क्रिकेटर पर कोई असर नहीं पड़ रहा है तो फिर हम उसे और कड़ी सजा देते हैं। हम निष्पक्ष फैसला करेंगे। गौरतलब है एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है जिसमें सब्बीर रहमान को शामिल नहीं किया गया है।