भारतीय क्रिकेट टीम 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' सिनेमाघर में देखेगी एक साथ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' सिनेमाघरों में 26 मई को रिलीज़ होने जा रही है। इसमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जीवनी को प्रकाशित किया गया है, जिसको लेकर खबर है कि शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली तेंदुलकर की इस बायोग्राफी फिल्म को टीम इंडिया के सभी साथी खिलाड़ी एक साथ देखने जाने वाले हैं। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का बुधवार को वर्सोवा के सिनेमाघर में आयोजन किया जाएगा, इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्माता रवि भागचंदका द्वारा की गई है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को भी लांच किया था। बता दें कि इस फिल्म में सचिन के साथ उनके बेटे अर्जुन ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा मयुरेश प्रेम ने नितिन तेंदुलकर की भूमिका अदा की। फिल्म में सचिन के सबसे यादगार, भावुक, निजी और पेशेवर पलों को बताया गया है। सचिन की फिल्म में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक बयान की भी झलक दिखाई गई है। तेंदुलकर ने अपनी फिल्म में अपनी ही आवाज़ दी है और उनकी पत्नी अंजली को भी एक वाकया साझा करते हुए बताया गया है। इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के 24 साल के क्रिकेट करियर पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें उन्होंने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत करोड़ों-अरबों फैंस का दिल जीता। सचिन तेंदुलकर का व्यवहार भी क़ाबिल-ए-तारीफ था, जहां उन्होंने विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव किया, वहीँ उन्होंने दूसरे देश के लोगों का भी प्यार पाया। उनके चाहने वाले आज भी उनकी एक झलक पाने को तरसते हैं। यह फिल्म सचिन तेंदुलकर के फैंस को उनकी असल और निजी ज़िन्दगी के बारे में भी बताएगी, जिसमें उन्होंने कड़ा संघर्ष करते हुए एक नया मुकाम बनाया और बन गए क्रिकेट के भगवान् "सचिन तेंदुलकर।" आपको बता दें कि केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे सचिन तेंदुलकर के ज्यादा से ज्यादा फैंस इस फिल्म को देख सकें। इंडियन क्रिकेट टीम के सभी साथी खिलाड़ी इस फिल्म को एक साथ देखने जा रहे हैं।