सचिन फेयरवेल स्पेशल: टेस्ट मैचों में खेली गई 5 यादगार शतकीय पारी

8e362-1510597345-800
241* बनाम ऑस्ट्रेलिया ( सिडनी 2004 )
79d20-1510599124-800

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 241 रनों की पारी सचिन के लिए ज्यादा अहमियत रखती है। इस पारी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए 3 टेस्ट मैचों में सचिन के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली थी। इस चिंता को लेकर उन्होंने अपने बड़े भाई अजीत से बात की और उन्होंने सचिन को सलाह देते हुए कहा कि तुम अपने स्वभाविक तकनीक को बदलकर बल्लेबाजी करो। सचिन ने सिडनी मैच में ऐसा ही किया और करीबन 10 घंटे लगातार बल्लेबाजी करते समय सचिन ने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेली, जो उनका ट्रेडमार्क शॉट रहा है। उनके द्वारा खेली गई यह पारी काफी अनुशासित रही। उन्होंने इस पारी के दौरान 33 बाउंड्री के साथ 436 गेंदों का सामना करते हुए 241 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 705 रनों पर पारी की घोषणा की। सचिन ने अपना स्वाभविक खेल न खेलते हुए विपरीत परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया, जो उनके महान बल्लेबाज होने की काबिलियत को दर्शाता है।

App download animated image Get the free App now