अपने सबसे बड़े फैन के लिए सचिन ने किया ऐसा काम, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

सचिन तेंदुलकर और उनके फैन सुधीर चौधरी
सचिन तेंदुलकर और उनके फैन सुधीर चौधरी

क्रिकेट भारत में किसी उत्सव से कम नहीं है और यहां हर गली में क्रिकेट के फैंस मिलेंगे। अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए कितने ही फैंस घंटों मेहनत करते हैं। लेकिन, इन सब के बीच एक फैन ऐसा भी है जिसके मैदान पर आने के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खुद पूरी तैयारी करते हैं।

सचिन एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें ना सिर्फ महान क्रिकेटर माना जाता है बल्कि वह काफी अच्छे और जमीन से जुड़े इंसान भी माने जाते हैं। उन्होंने कई मौकों पर यह साबित भी किया है। एक बार फिर से उन्होंने अपने सबसे बड़े फैन के लिए कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

दरअसल, सुधीर नाम के यह व्यक्ति सचिन के सबसे बड़ा फैन माने जाते हैं। जब सचिन क्रिकेट खेलते थे तो यह हर मैच में उपस्थित रहते थे और अपनी पूरी बॉडी पर पेंट कर दर्शकों के बीच पहुंचते थे। सचिन के रिटायरमेंट के बाद भी सुधीर हर क्रिकेट मैच देखने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वे ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। उनकी जाने की व्यवस्था खुद सचिन तेंदुलकर ने की है। इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से दी।

सुधीर कुमार चौधरी ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने आइडल सचिन तेंदुलकर का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा-

मैं बता नहीं सकता मैं आज कैसा महसूस कर रहा हूं। आज मैं भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में चियर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं। और यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ मेरे आइडल सचिन सर की वजह से मुमकिन हो पाया है।
I can't tell what I'm feeling. Today I am going to Australia to cheer Team India in T20 World Cup. And all this has happened because of my idol 'Sachin sir' of cricket. #SachinTendulkar #T20worldcup22 https://t.co/RZQl9rwKWN

सुधीर के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने पूछा कि आखिर सुधीर कैसे हर मैच को देखना मैनेज करते हैं तो उनके लोगों ने जवाब दिया कि सचिन खुद उनके ट्रैवल और टिकट्स की व्यवस्था करते हैं। वहीं, कुछ लोग इसके लिए सचिन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। भारत कल टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। ऐसे में फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं और वो भारत को यह विश्वकप जीतते हुए देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment