मैं मैदान पर कभी-कभी एक्टिंग किया करता था: सचिन तेंदुलकर

भले ही सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं, लेकिन वो आज भी न्यूज़ का हिस्सा बने रहते हैं। किसी को बढ़ावा देना हो ये कुछ और सचिन हमेशा अपने फैंस से टच में रहने की कोशिश करते हैं। क्रिकेट के बाद भी उन्हे कई ब्रैंड से ऑफर आते हैं, और वो अभी BMW और लुमिनस जैसी बड़ी कंपनी के एम्बेस्डर हैं। भारत के बड़े बैंक IDBI ने उन्हे अपना नया ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया है। इसी बैंक के एक फंक्शन में प्रैस से बात करते हुए सचिन ने फिटनेस और अपने कुछ पुराने पल के बारे में खुलके बातें की। उन्होने ये बताया की वो अपने स्कूल समय 12 घंटों तक प्रैक्टिस किया करते थे। जब सचिन से पूछा गया की बॉल लगने पर वो कभी क्यों रिएक्ट नहीं करते थे? तो सचिन ने कहा की वो ऐसा इसलिए किया करते थे ताकि किसी को उनकी कमज़ोरी पता ना चले। मास्टर ब्लास्टर ने कहा,"मैं बॉल लगने पर इसलिए रिएक्ट नहीं करता था, क्योंकि मैं अपनी कमज़ोरी किसी को नहीं दिखाना चाहता था। अगर मैं उस समय सबको दिखा देता की मुझे दर्द हुआ तो बॉलर मुझे हमेशा उसी जगह बॉल करता। "मैंने हमेशा कोशिश की है की पिच पर हमेशा सख्त रहो। एक चीज़ पर हमेशा काम करते रहो तो आप उस चीज़ में एक न एक दिन अच्छे हो जाते हैं, मैं युवा लोगों को हमेशा यही सलाह देता हूँ।" आपको बता दें की अब सचिन दूसरे खेलों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, इस ओलिम्पिक में भी उन्होने कई खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की वजह BMW कार दी थी। और उन्होने पैरालिंपिक्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी बड़े गिफ्ट्स दिए।

Edited by Staff Editor