सचिन तेंदुलकर ने प्रो कबड्डी लीग में टीम खरीदी

पूर्व महान भारतीय कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अब प्रो कबड्डी लीग के मैचों में नजर आने वाले हैं लेकिन एक मालिक के तौर पर। उन्होंने विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में चेन्नई की फ्रेंचाईजी में साझेदारी की है। गौरतलब है कि इस वर्ष होने वाली कबड्डी लीग में चार और नई टीमें खेलती हुई नजर आएगी, जिनके नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से यह चार टीमें होगी। सचिन तेंदुलकर के अलावा चेन्नई की टीम के मालिक आंत्रप्रेन्योर एन प्रसाद भी हैं। अन्य तीन टीमों के मालिक अडाणी, जेएसडब्ल्यू और जेएमआर ग्रुप जैसे बड़े व्यवसायिक समूह है। लीग के चेयरमैन और सीईओ उदय शंकर ने कहा "हमें विश्वास है कि मौजूदा और नए साझेदारों के समर्थन से हम अपने परिवर्तनकारी खेल एजेंडा के स्वरूप को साकार कर पाएंगे। इन कॉरपोरेट्स की रूचि कबड्डी की शानदार क्षमताओं को दर्शाती है।" अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा "कबड्डी को अलग तरीके से बदलने और नया बनाने के लिए हम मार्शल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया को दाद देते हैं। चार नई टीमों का प्रवेश भारत और विश्व में खेलों के लिए एक नया रास्ता बनाने की तरफ कदम दर्शाती है।"

Ad
चेन्नई/तमिलनाडु आईक्वेस्ट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड सचिन तेंदुलकर और एन प्रसाद
अहमदाबाद/गुजरात अडाणी विलमार लिमिटेड अडाणी ग्रुप
लखनऊ/उत्तर प्रदेश GMR लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड GMR ग्रुप
हरियाणा JSW स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड JSW ग्रुप

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अब तीन प्रोफेशनल टीमों के मालिक बन गए है। इनमें फुटबॉल, बैडमिन्टन और कबड्डी शामिल है. फुटबॉल और बैडमिन्टन की टीमें तो इनके पास पहले से ही थी लेकिन कबड्डी भी उन्होंने इस सूची में शामिल कर दिया। क्रिकेट के अलावा तेंदुलकर का अन्य खेलों से प्यार यह तीनों टीमें दर्शाती है। तेंदुलकर की टीम प्रो कबड्डी लीग में आने से इस बार इस टूर्नामेंट में और अधिक जोश देखने को मिलने की संभावना रहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications