1. एशिया कप में एक भारतीय स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट
तेंदुलकर के पास हमेशा से ही साझेदारी तोड़ने की कला थी। उनकी गेंदबाजी में एकमात्र समस्या निरंतरता की कमी थी, लेकिन 2004 के एशिया कप में सचिन ने इसका समाधान निकाल लिया और बेहद शानदार प्रदर्शन किया ।
उस समय सचिन ने 12.91 की कमाल की गेंदबाजी औसत से सिर्फ छह मैचों में 12 विकेट लिए। तेंदुलकर ने उन सभी पांच पारियों में कम से कम एक विकेट लिया, जहां उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने एशिया कप के एक ही संस्करण में एक भारतीय स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एक एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह इरफान पठान (14 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।