मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया में मिला सचिन तेंदुलकर को खास सम्मान, मास्टर-ब्लास्टर के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty)

Sachin Tendulkar honoured by Melbourne Cricket Club: वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज भारत के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हैं। वहीं अब क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के ताज में हीरा जड़ गया है। जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक खास सम्मान से नवाजा गया है।

Ad

जी हां... गॉड ऑफ क्रिकेट, मास्टर-ब्लास्टर, रिकॉर्ड किंग और ना जाने कितने ही नाम से मशहूर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित संस्था में से एक ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी की तरफ से मानद सदस्य बनने का जो न्योता मिला था, उसे सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार कर लिया है।

सचिन तेंदुलकर को मिली मेलबर्न क्रिकेट क्लब से मानद उपाधि

शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर अब मेलबर्न क्रिकेट क्लब की ओर से मानद उपाधि हासिल करने वाले दिग्गजों में शुमार हो गए हैं। एमसीसी क्रिकेट इतिहास के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्था में से एक हैं। इस संस्था की स्थापना 1838 में की गई थी और उनकी तरफ से ये उपाधि मिलना सचिन ही नहीं बल्कि हर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के लिए काफी बड़ी और सम्मान की बात है।

मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट कर लिखा,

"एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।"
Ad

सचिन तेंदुलकर का एमसीजी के मैदान में रहा है जलवा

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। उनके इस खेल में दमखम के बूते ही उन्हें ये सम्मान हासिल हुआ है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में भारत के इस महान बल्लेबाज को एक खास सम्मान मिल चुका है। साल 2012 में मास्टर-ब्लास्टर सचिन को ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। इस दिग्गज बल्लेबाज का मेलबर्न के एमसीजी के मैदान में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें करीब 45 की औसत से 449 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाएं। वो इस मैदान में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications