हिन्दू धर्म के लोगों के लिए 22 मार्च का दिन बेहद शुभ है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। महाराष्ट्र में लोग आज के दिन गुड़ी पड़वा का त्यौहार मना रहे हैं। इस खास मौके पर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने सभी फैंस को बधाई देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि, सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना ज्यादातर समय नई-नई जगहों पर घूमने में व्यतीत कर रहे हैं। सचिन जिस भी ट्रिप पर जाते हैं। वहां की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में 49 वर्षीय तेंदुलकर इजराइल के दौरे पर थे और अब भारत वापस आ गए हैं। इस बीच उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि के साथ गुड़ी पड़वा के शुभ मौके पर फैंस को इसकी बधाई दी और एक प्यारी तस्वीर साझा की।
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
मैं आज गुढ़ी फहराकर प्रार्थना करता हूं कि नववर्ष में सभी को मोक्ष मिले। गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं।
तेंदुलकर की इस पोस्ट पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस कमेंट करते हुए सचिन और उनके परिवार को गुड़ी पड़वा की बधाई देते दिख रहे हैं।
शोएब अख्तर ने सचिन के पैरों में गिरकर मांगी थी माफ़ी- वीरेंदर सहवाग
हाल ही में न्यूज 18 से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर को याद करते हुए एक मजेदार किस्से के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया, 'लखनऊ में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए आयोजित एक पार्टी में अख्तर ने बहुत अधिक ड्रिंक की और उन्होंने तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। हालांकि, तेंदुलकर उन्हें काफी भारी लगे और दोनों जमीन पर गिर पड़े। इस घटना से अख्तर काफी शर्मिंदा हो गए और मैंने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया।'
सहवाग ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत चिढ़ाता था। आप बाहर हैं आपका करियर खत्म हो गया है। आपने हमारे दिग्गज खिलाड़ी को गिरा दिया और वो डर गए, वो सॉरी बोलते हुए हर जगह सचिन के पीछे पीछे चलते रहे और यहाँ तक कि उनके पैरों पर गिर भी गए। मैं और सचिन जब भी इस किस्से को याद करते हैं तो खूब हँसते हैं।'