T20 World Cup विजेता भारतीय महिला अंडर-19 टीम का होगा अहमदाबाद में खास सम्मान, सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अधिकारी करेंगे सम्मानित

आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर दर्ज की जीत
आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर दर्ज की जीत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोमवार को ऐलान किया कि पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बोर्ड के पदाधिकारी 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय अंडर-19 महिला टीम (India Women Under-19 Team) को सम्मानित करेंगे।

भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचेगी और फिर बुधवार को पुरस्कार समारोह के लिए अहमदाबाद जाएगी। पुरस्कार समारोह अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टी20 की शाम होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, बहुत खुशी के साथ मैं यह बता रहा हूं कि 1 फरवरी की शाम 6.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विश्व विजेता महिला अंडर-19 टीम को सम्मानित करेंगे। इन युवा क्रिकेटर्स ने भारत को काफी गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।

It is with great delight I share that Bharat Ratna Shri @sachin_rt and @BCCI Office Bearers will felicitate the victorious India U19 team on Feb 1st in Narendra Modi Stadium at 6:30 PM IST. The young cricketers have made India proud and we will honour their achievements.

आपको बता दें कि आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार किया गया था और पहली बार में ही भारतीय टीम विश्व विजेता बन गई है। इस भारतीय टीम का नेतृत्व शैफाली वर्मा कर रहीं थी। टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया।

इंग्लैंड को मात्र 68 रन पर किया था ऑल आउट

फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को फैसले को बेकार नहीं जाने दिया और इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से तितास साधु ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment