पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने वॉक द टॉक 3 शॉ में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ को लेकर कई खुलासे किये हैं। तेंदुलकर ने कहा कि इंजमाम अपने बेटे को मेरे पार लेकर आए थे और कहा था कि ये आपका बहुत बड़ा फैन है और बल्लेबाजी देखना पसंद करता है। इसी शॉ में मौजूद वीरेंदर सहवाग ने एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उस सीरीज में दानिश कनेरिया को निशाना बनाया था। आगे उन्होंने कहा कि मैंने इंजमाम को मैच में कहा कि मिड-ऑन के फील्डर को ऊपर बुला लो मुझे छक्का मारना है। इंजमाम ने बातों को गंभीरता से नहीं लेते हुए फील्डर को आगे बुलाता तभी अगली गेंद पर सहवाग ने मिडऑन के ऊपर से छक्का लगा दिया। कनेरिया इस पर नाराज हुए तब इंजमाम ने फील्डर को वापस पीछे भेज दिया। इस तरह सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि जब वे पाक दौरे पर नेट प्रैक्टिस कर रहे थे तब इंजमाम अपने बेटे को लेकर आए और कहा कि यह बीटा मेरा है लेकिन बल्लेबाजी आपकी पसंद करता है। यह आपका बहुत बड़ा फैन है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके बेटे के साथ कुछ वक्त बिताया। उल्लेखनीय है कि सहवाग ने एक यह भी खुलासा किया था कि 2011 विश्वकप में धोनी को फाइनल मुकाबले में ऊपर बल्लेबाजी की सलाह सचिन ने ही दी थी। उन्होंने कहा कि सचिन ने यह बोला था कि लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज आउट होता है तो युवराज को भेजना और राइट हैण्ड का खिलाड़ी आउट होता है तो धोनी को जाने के लिए कहना। उस समय विराट कोहली आउट हुए थे और धोनी ने ऊपर खेलकर मैच खत्म किया था। इस तरह सहवाग और सचिन ने अपनी मैदान से जुड़ी कई यादों को शेयर किया और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातें भी बताई।