फिल्म के निर्माता रवि बागचंद्रका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने एक बयान जारी कर फिल्म के रिलीज होने की तारीख के बारे में जानकारी दी है। इस फिल्म में खुद सचिन अपना किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को लंदन निवासी लेखक-फिल्मकार जेम्स एरकिन ने लिखा है। फिल्म में सचिन के उदय की कहानी को दर्शाया गया है। कहानी में सचिन के जीवन के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने लाया जाएगा। फिल्म में सचिन की क्रिकेट खेलते हुए पुरानी फुटेज के अलावा उनकी कई उपलब्धियां को भी दिखाया जाएगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor