Sachin Tendulkar Blank Cheque Story: सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के भगवान माने जाते हैं। वह इस खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, इसमें कोई दो राय नहीं हैं। सचिन ने भले ही 2014 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आज भी वह एक ग्लोबल आइकन हैं। उनकी कमाई में आज भी कोई गिरावट नहीं आई और वह साल के करोड़ों कमाते हैं। सचिन ने अपने खेल और व्यवहार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शायद यही वजह है कि आज तक उन्होंने तंबाकू का प्रचार नहीं किया।
सचिन ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर
बता दें, सचिन को एक बार एक कंपनी ऐड करने के लिए ब्लैंक चेक दे रही थी। इसके बावजूद उन्होंने इस चेक को लेने से इंकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें तंबाकू का ऐड नहीं करना था। सचिन ने World No Tobacco Day के दिन एक कार्यक्रम में इसका खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने अपने पिता से किए गए एक वादे के कारण एक तंबाकू कंपनी से मिले एक खाली चेक को अस्वीकार कर दिया था।
सचिन तेंदुलकर ने एक इवेंट में बात करते हुए कहा था कि मैंने अपनी स्कूलिंग के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मेरे पास तभी से कई प्रमोशनल ऑफर आने लगे थे। कई तंबाकू कंपनी ने मुझे उनका प्रचार करने के लिए कहा था लेकिन मैंने कभी भी इसे नहीं किया, क्योंकि मैंने अपने पिता से प्रॉमिस किया था कि मैं कभी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का ऐड नहीं करूंगा। यह एक वादा था जो मैंने अपने पिता से किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत से लोग मेरे काम का अनुसरण करेंगे। इसलिए मैंने आज तक किसी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार नहीं किया।
बड़ी-बड़ी कंपनियों का ऐड करते हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी कमाई का ग्राफ अब भी नीचे नहीं आया है। सचिन कोका कोला, एडिडास, BMW इंडिया, तोशिबा, जिलेट सहित तमाम कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। सचिन का क्लोथिंग बिजनेस भी है। उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। 2019 में ट्रू ब्लू को अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था। बता दें, बीते साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपए थी।