अभी कुछ दिनों पहले महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज़ हुई, इस मूवी ने थिएटर में आते ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, और अब भी लोग इसे देखने सिनेमा में जा रहे हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में धोनी की काफी अच्छी एक्टिंग की, और कहा जा सकता है की धोनी की ये मूवी आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। सबके सामने यही सवाल सबसे बड़ा था की इस बड़ी फिल्म के लिए धोनी ने कितने पैसे लिए, इसका जवाब थोड़े दिनों पहले मिल गया, बताया जा रहा है की धोनी ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपए फीस ली है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी ने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ लिए हैं। खैर धोनी ने कितने भी पैसे लिए हों, लेकिन पता चल रहा है की सचिन तेंदुलकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'सचिन अ बिल्यन ड्रीम्स' के लिए कोई भी फीस नहीं ली है।
सचिन के एक पास के सूत्र ने बताया की सचिन तेंदुलकर कभी भी डाइरेक्टर रवि भागचंदका से पैसे नहीं ले सकते हैं। उन्होने कहा,"फिल्म को सचिन के दोस्त रवि ने प्रोड्यूस किया है। सचिन ने उनसे पैसा लेने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते थे। "इस फिल्म में सचिन ने अपनी ज़िंदगी की कहानी खुलके सभी लेखकों को बताई, और इसके अलावा उन्होने अपने बेटे अर्जुन को छोटे तेंदुलकर का रोल करने के लिए भी मनाया।" इस मूवी रिलीज़िंग डेट अभी किसी को पता नहीं चली है, पर कहा जा रहा है की अगले साल इस फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है। अब देखते हैं की इस फिल्म में सचिन की कौन सी अनदेखी बात सबके सामने आती है।