क्रिकेट न्यूज: सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के ट्वीट का दिया जवाब

Enter caption

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से अंपायर स्टीव बकनर के साथ एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में स्टीव बकनर 'नो बॉल' का इशारा कर रहे हैं।

दरअसल सचिन तेंदुलकर द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली नवी मुंबई के तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल ऐकेडमी के कैंप में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। जिसमें सबसे पहले सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे थे और विनोद कांबली बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर विनोद कांबली की गेंदों पर कवर ड्राइव्स और स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आ रहे हैं। सचिन की कवर ड्राइव उनकी पसंदीदा शॉट्स में से एक है।

सचिन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि, ''विनोद कांबली के साथ नेट्स में वापसी करके अच्छा लगा। इसने शिवाजी पार्क से जुड़ी हमारी यादों को ताजा करा दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं और विनोद हमेशा एक ही टीम में खेले कभी एक दूसरे के खिलाफ नहीं।''

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर लगातार लाइन से बाहर जाकर गेंदें फेंकते नजर आ रहे हैं। इस बात की ओर ध्यान दिलाते हुए आईसीसी ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर द्वारा 'नो बॉल' का इशारा करते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'अपना सामने का पैर देखिए, सचिन तेंदुलकर।"

आईसीसी के इस ट्वीट के बाद सचिन ने उनके करियर के दौरान उनके खिलाफ स्टीव बकनर द्वारा दिए गए कई गलत फैसलों को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि, 'कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्लेबाजी नहीं। अंपायर का निर्णय हमेशा आखिरी निर्णय होता है।'

गौरतलब हो कि पूर्व अंपायर स्टीव बकनर सचिन तेंदुलकर को कई बार गलत आउट करार दिया था लेकिन सचिन तेंदुलकर शांत स्वभाव के व्यक्ति थे जो हमेशा क्रीज छोड़कर चले जाते थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma