Sachin Tendulkar Post On Vinesh Phogat: विनेश फोगाट जबसे पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई हुई हैं, तबसे काफी बवाल खड़ा हुआ है। हर कोई विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करने वाले फैसले से नाराज दिख रहा है। विनेश फोगाट 50 किग्रा. फ्रीस्टाइल महिला रेसलिंग के फाइनल में पहुंच गई थीं। जिसके बाद वो गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन फाइनल से पहले ही 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।
काफी सारे खिलाड़ियों ने इस मामले पर अपनी-अपनी राय रखी थी। वहीं कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि विनेश को सिलवर मेडल तो मिलना ही चाहिए था। वहीं इसको लेकर विनेश भी सीएएस में अपना याचिका दायर करा चुकी हैं, जिसपर जल्द ही फैसला आने वाला है। सीएएस के फैसले का अब पूरे भारत को इंतजार हो रहा है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है।
सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट के सपोर्ट में लिखा लेटर
अंपायर के फैसले का समय! हर खेल के अपने नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए। शायद कभी-कभी उन पर पुनर्विचार भी किया जाना चाहिए। विनेश फोगट ने फाइनल के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से क्वालीफाई किया। वजन के आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित किया गया, फाइनल से पहले और इसलिए, उनसे एक योग्य रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल भावना के विरुद्ध है।
यह समझ में आता अगर किसी एथलीट को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य घोषित किया जाता। उस स्थिति में, कोई भी पदक न दिया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगा। हालाँकि, विनेश ने शीर्ष दो में पहुँचने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को निष्पक्ष रूप से हराया। वह निश्चित रूप से रजत पदक की हकदार हैं। जबकि हम सभी खेल पंचाट न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, आइए हम आशा करें और प्रार्थना करें कि विनेश को वह पहचान मिले जिसकी वह हकदार हैं।
विनेश से थी गोल्ड मेडल की उम्मीद
इस बार करोड़ों भारतीय फैंस को विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। पहले दिन ही विनेश ने दमदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में विनेश की भिड़ंत अमेरिका का पहलवान से होनी थी, जो अब गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।