सचिन के कहने पर रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए किया आवेदन

अब यह निश्चित हो चुका है कि भारतीय टीम के पूर्व निर्देशक रवि शास्त्री कोच पद के लिए आवेदन करेंगे। अभी रवि शास्त्री इंग्लैंड में हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। खबर आई थी कि शास्त्री ने कहा है कि वो कोच पद के लिए तभी आवेदन करेंगे जब उन्हें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोच वही बनेंगे, जिसे क्रिकेट सलाहकार समिति ने ठुकरा दिया था। TOI की खबर के मुताबिक सचिन तेन्दुलकर जो अभी लन्दन में ही हैं और उन्होंने रवि शास्त्री से बात की और उन्हें कोच पद के लिए आवेदन डालने की सलाह दी। इसे मानकर ही शास्त्री ने आवेदन डालने का मन बनाया है। चैंपियंस ट्राफी के तुरंत बाद ही मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वैसे भी कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्राफी के बाद ही समाप्त हो रहा था, इसलिए बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्राफी से पूर्व ही नये मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए थे। बीसीसीआई ने आदेवन डालने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा कर 9 जुलाई कर दिया है। अभी तक रवि शास्त्री के अलावा वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत और रिचर्ड पाइबस जैसे चर्चित नामों ने इस पद के लिए आवेदन डाला है। रवि शास्त्री को 2014 में इंग्लैंड दौरे के समय टीम का निर्देशक बनाया गया था। उस समय टीम कोच डंकन फ्लेचर के साथ काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी। 2015 विश्कप में फ्लेचर के हटने के बाद से 2016 टी20 विश्वकप तक रवि शास्त्री ही टीम के निदेशक थे। उसके बाद नये कोच के नियुक्ति की बात आई तो CAC ने अनिल कुंबले को रवि शास्त्री से ज्यादा तहरीज देकर टीम का कोच बना दिया। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी का इंटरव्यू होगा जिसके बाद नये कोच के नाम की घोषणा की जाएगी। बोर्ड पहले ही साफ कर चुका है कि श्रीलंका दौरे से पहले नये कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now