सचिन ने किया 'क्रिकेट कार्निवाल' का आगाज

IANS

स्मैश इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा शुरू किया गया-स्मैश खेल संबंधित विश्व स्तरीय मनोरंजक केंद्र है, जहां खेलों की बेजोड़ श्रृंखला की पेशकश की जाती है। सचिन ने कहा, "स्मैश के अनूठे और रोचक धारणा से हमें अपने जीवन का आनंद लेने का अवसर प्राप्त होता है। जिस तरह का व्यस्त जीवन हम जी रहे हैं, उसके लिए इन खेलों के जरिए हम अपने मस्तिष्क को आराम दे सकते हैं। इस कार्निवाल के जरिए आपके जीवन में असली खेल के उत्साह को लाने की कोशिश की गई है।" इस कार्निवाल के जरिए क्रिकेट पर आधारित टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से कुल 2000 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट को देश के पांच स्मैश सेंटरों में खेला जाएगा और फाइनल मुंबई में होगा। मुंबई में एक सुंदर समारोह में होने वाले ग्रैंड फिनाले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस कार्निवल के आयोजक स्मैश इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक श्रीपाल मोराखिया ने कहा कि यह पहला एक ऐसा ब्रैंड है, जिसे क्रिकेट जगत के दो दिग्गजों सचिन और कोहली का समर्थन प्राप्त है। उनकी मौजूदगी निश्चित तौर पर इस इवेंट को देश भर के लोगों के लिए यादगार बनाएगी। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now