सारा तेंदुलकर ने पूरी की ग्रेजुएशन की पढ़ाई, पिता सचिन तेंदुलकर ने दीक्षांत समारोह में की शिरकत

भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना लगभग काफी मुश्किल है। अब इस महान खिलाड़ी के बच्चों से ऐसे ही उपलब्धियों की उम्मीद होना लाजिमी है। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर की बेटी ने अपने पिता को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन सेे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। हाल ही में आयोजित हुए बेटी के दीक्षांत समारोह में पिता सचिन और मां अंजली ने भी शिरकत की। सारा ने स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की। इसके बाद वो ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए लंदन चलीं गईं , जहां उन्होंने युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की। सारा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजली भी हैं। सचिन और अंजली अपनी बेटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। इस तस्वीर में सारा काले रंग के कॉन्वोकेशन कोट और कैप में नज़र आ रही हैं। सारा ने फोटो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है" आइ डिड व्हॉट ?" गौरतलब है कि सारा की इस फोटो को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं कई लोगों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी हैं। सारा को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने पर बधाई और शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।

View this post on Instagram

I did what??

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) on

बता दें कि सारा, सचिन और अंजली की पहली संतान हैं। 20 वर्षीय सारा ने अपनी मां जो कि एक डॉक्टर हैं, के नक्शेकदम पर चलते हुए मेडिसिन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपनी ज्यादातर गतिविधियों को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली सारा के प्रशंसकों की फेहरिस्त काफी लंबी है। वहीं सचिन और अंजली की दूसरी संतान अर्जुन अपने पिता की विरासत को आगे ले जाते हुए क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया- 19 के लिए पहला मैच खेला था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications