सचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ाई के लिए बड़ी राशि डोनेशन में दी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में तेजी से फ़ैल रही है और क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ी अपना योगदान देने के लिए आगे आए हैं। इस क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 'मिशन ऑक्सीजन' (Mission Oxygen) को डोनेशन दिया है। इससे ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर आयात कर विभिन्न अस्पतालों में बांटे जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। मिशन ऑक्सीजन इंडिया ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने एक करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है।

सचिन ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हमारे स्वास्थ्य सिस्टम को काफी दबाव में डाला है। इस समय गंभीर कोविड मरीजों को ऑक्सीजन प्रदान करना आवश्यकता है। यह देखकर ख़ुशी हुई कि लोग इस समय कैसे आगे बढ़ रहे हैं। 250 से ज्यादा युवा आंत्रप्रिन्योर्स का एक ग्रुप है जिसने ऑक्सीजन का आयात करने के लिए मिशन ऑक्सीजन नाम से एक अभियान लॉन्च किया है। जिससे ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर आयात कर अस्पतालों में दिए जा सकें।

तेंदुलकर ने आगे लिखा कि मैंने इस अभियान में अपना सहयोग दिया है और आशा करता हूँ कि जल्दी ही यह देश के कई अस्पतालों में पहुंचेगी। जब मैं खेलता था तब आपका सपोर्ट अमूल्य था और मुझे सफल बनाया। आज महामारी से लड़ने वालों के पीछे में एक-साथ मिलकर खड़ा होना होगा।

मिशन ऑक्सीजन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सचिन तेंदुलकर के हम आभारी हैं और शब्दों में इसे बयाँ नहीं कर सकते। हम पर भरोसा करने और प्रेरणा देने के लिए हम उनके आभारी हैं। उनका एक करोड़ रूपये का डोनेशन मिशन को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम और ज्यादा करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की पहली लहर के समय भी सचिन तेंदुलकर ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देने के अलावा राज्य सरकार को भी डोनेशन दिया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications