राज्यसभा में सांसद के तौर पर कार्य करते हुए कम अनुपस्थिति के कारण सचिन तेंदुलकर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। हमेशा आलोचकों को अपने निराले अंदाज में जवाब देने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक और शानदार काम यह किया है कि सांसद के तौर पर छह साल में वेतन और अन्य भत्तों के मिलने सभी पैसों को उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कुल 90 लाख रूपये दिए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक आभार पत्र में कहा गया है कि यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने में सहायक होगा और हम आपका आभार प्रकट करते हैं। गौरतलब है कि तेंदुलकर को राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनित करने के बाद सदन में काफी कम देखा गया था लेकिन कहते हैं काम बेहद जरूरी होता है और वही उन्होंने कर दिखाया है। तेंदुलकर द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गए गांवों में बेहतरीन काम किया है और ये गांव काफी आगे हैं।
इससे पहले क्रिकेट के भगवान ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा की स्कूल में भवन निर्माण कराने के लिए एमपी फण्ड से 40 लाख रूपये दिए थे। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने उनका शक्रिया अदा किया था। इसके अलावा भी वे कई तरह के सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहते हैं। मैदान के अन्दर बल्ले से जलवा दिखाने के बाद उन्होंने बाहर भी प्रशंसनीय कार्य किये हैं।
Published 01 Apr 2018, 20:20 IST