Sachin Tendulkar Ganesh Visarjan: देशभर में गणेश चतुर्थी की त्योहार मनाया जा रहा है। हर कोई इस त्योहार को बिल्कुल शादी-ब्याह की तरह धूमधाम से मनाता है। क्रिकेट जगत में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के घर पर गणेश जी की स्थापना की गई। हालांकि, युजवेंद्र चहल मैच की वजह से इन दिनों अपने घर से दूर हैं लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने सांस्कृतिक तौर तरीके से गणेश जी की स्थापना की। वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर पर गणेश जी स्थापना की और सोमवार को तेंदुलकर ने पारंपरिक तरीके से गणेश जी का विसर्जन किया। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इस खास तरह से किया गणेश विसर्जन
गणेश चतुर्थी विशेष रुप से मुंबई का त्योहार है। सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की थी। वहीं, आज उन्होंने पूजा पाठ कर गणेश जी का विसर्जन भी कर दिया है। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा कि बाप्पा, तुम्ही दिलेल्या आनंदाची, शांतीची आणि प्रेमाची आठवण कायम राहील। पुढच्या वर्षी लवकर या! गणपती बाप्पा मोरया! मंगलमूर्ती मोरया! इसका मतलब है कि बप्पा, आपने जो आनंद, शांति और प्यार दिया वह हमेशा याद रखा जाएगा। अगले साल जल्दी आओ! गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया!
फैंस ने की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर ही गणेश जी का विसर्जन किया। उन्होंने टब में फूल, पूजा का सामान डालकर विसर्जन किया। सोशल मीडिया यूजर्स सचिन के विसर्जन के इस तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा ‘भगवान’ के हाथ में भगवान। वहीं एक अन्य ने उनके विसर्जन के तरीके की तारीफ करते हुए लिखा कि जब इतने महान व्यक्ति को बप्पा की इतनी छोटी सी प्यारी और पर्यावरण-अनुकूल मूर्ति मिल सकती है तो हम सभी बड़ी मूर्तियां बनाना बंद क्यों नहीं कर सकते जो पर्यावरण के लिए खतरा हैं और साथ ही जल निकायों में ठीक से विसर्जित नहीं की जा सकती हैं।