नमन ओझा का फाइनल में जबरदस्त शतक, सचिन तेंदुलकर के खास रिएक्शन का वीडियो वायरल 

Ankit
फाइनल मुकाबले में नमन ने लगाया नाबाद शतक
फाइनल मुकाबले में नमन ने लगाया नाबाद शतक (PIC : Road Safety World Series)

बीते शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) को 33 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। लगातार दूसरे सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में इंडिया से नमन ओझा (Naman Ojha) ने शानदार शतक लगाया। उनके शतक पूरा करने पर टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार प्रतिक्रिया दी।

इंडिया की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर नमन ओझा ने लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। फाइनल मुकाबले में शतक पूरा करने के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के साथ-साथ डग आउट की ओर भी अपना बल्ला दिखाया। इस बीच डग आउट में मौजूद उनके साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर के तालियां बजाई। इस दौरान कप्तान सचिन ने इशारा करते हुए कहा कि तुम अच्छा खेल रहे हो और अंत तक खेलो।

वहीं मैच की बात करें तो नमन ने अंत तक बल्लेबाजी की और इंडिया ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 195 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। पारी की शुरुआत करने आए नमन ने 71 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी। फाइनल में शतकीय पारी के लिए नमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए। श्रीलंका ने 41 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सनथ जयसूर्या और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल थे। इसके बाद भी श्रीलंका के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम 19वें ओवर में 162 पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ इंडिया के लिए तेज गेंदबाज विनय कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Quick Links