‘घूमर’ के फैन सचिन तेंदुलकर, फिल्म की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा

सचिन तेंदुलकर (Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Twitter)
सचिन तेंदुलकर (Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Twitter)

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में बॉलीवुड की रिलीज हुई फिल्म घूमर देखी। सचिन तेंदुलकर को यह फिल्म काफी पसंद आई है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक खिलाड़ी के ऊपर बनी कहानी है, जिसमें एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है। सचिन ने हाल ही में इस मूवी का रिव्यू सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए शेयर किया है।

सचिन ने जमकर की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड मूवी घूमर की जमकर तारीफ की है। सचिन ने मूवी का रिव्यू देते हुए कहा कि ‘मैंने अभी घूमर देखा है। यह काफी इंस्पायर करने वाली मूवी है। पैशन, विल और ड्रीम जहां भी होती है वह लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है। इतने सालों में हमारे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं जो इस मूवी में दिखाया गया है। हमारे सफल जीवन में जो भी उतार-चढ़ाव, इंजरी, संघर्ष आते हैं वह सभी हमें बहुत कुछ सिखाते हैं और यह सभी इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म खासकर यूथ को काफी प्रेरित करने वाली है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म घूमर 18 अगस्त को रिलीज हुई है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर हैं। सचिन के अलाना वीरेंदर सहवाग ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के दौरे पर भी गए थे। इस दौरान वह वहां बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए थे। सचिन ने श्रीलंका की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now