वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी खेला था हेलिकॉप्टर शॉट

क्रिकेट इतिहास में आजतक ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी होते आए हैं जिन्होंने क्रिकेट के हित में अपना कुछ न कुछ योगदान दिया है। कभी किसी गेंदबाज़ ने तो कभी किसी बल्लेबाज़ ने। जहां तेज़ गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग, स्लोवर बाउंसर आदि जैसी गेंदों का निर्माण करके तेज़ गेंदबाजों के लिए आसानी पैदा कर दी वहीँ स्पिन गेंदबाजों ने भी दूसरा, गुगली, फ्लिपर आदि जैसी गेंदों का निर्माण किया जिससे स्पिनरों के लिए गेंदबाजी आसान बन गई। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज़ भी देखे गए जिन्होंने अपनी कला से कई नए शॉटस की रचना की जैसे तिलकरत्ने दिलशान का दिल स्कूप शॉट, महेंदर सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट आदि। क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंदर सिंह धोनी से पहले भी कोई बल्लेबाज़ हेलिकॉप्टर शॉट खेल सकता है। जी हां! धोनी से पहले भी क्रिकेट जगत में हेलिकॉप्टर शॉट एक महान बल्लेबाज़ द्वारा खेला जा चुका है और इस शॉट को खेलने वाले कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर थे। उन्होंने 4 जुलाई 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर-ली-स्ट्रीट मैदान पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह कारनामा किया था। सचिन ने अपना शतक पूरा करने के बाद भारतीय पारी के 48.6 और 49.6 ओवरों के दौरान दो हेलोकोप्टर शॉट लगाए थे। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 32वां शतक भी बनाया था। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए थे। जिसमे 8 चौके और एक गगनचुम्बी छक्का शामिल था। उस मैच में बारिश होने के कारण कोई भी परिणाम घोषित नहीं हो पाया था। आइये अब नज़र डालते हैं उस मैच की दिलचस्प वीडियो पर जब सचिन तेंदुलकर ने दो हेलिकॉप्टर शॉट लगाए थे:

उस मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

टॉस: भारत, बल्लेबाज़ी (परिणाम नहीं ) भारत: 285/4 (50 ओवर) सचिन तेंदुलकर 105* , राहुल द्रविड़ 82 इंग्लैंड: 53/1 (12.3 ओवर)